KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA 2024 | कृषि यांत्रिकीकरण योजना २०२४

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA 2024 DETAILS

खेती उपकरण खरीदने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता |

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA – किसानों को कृषि क्षेत्र मैं खेती करने के लिए, खेती मैं लगनेवाले उपकरणपर सरकार ने एक योजना बनाई हैं | जिसका नाम हैं | कृषि योजना २०२४ –  कृषि यांत्रिकीकरण योजना इस कृषि योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार कि औरसे 80% सबसीडी मिलेगी. इस सबसीडी के कारण किसान अपने कृषि उपकरण खरीद कर अपने खेती के कामों मैं इस्तेमाल कर सकते हैं |  इससे कृषि क्षेत्र मैं सभी किसानों को फायदा मिलेगा |

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के बारे मैं जाणिये

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA | कृषि यांत्रिकीकरण योजना

सरकार किसानों के फायदे के लिए काफी सारे कृषि योजना लाती हैं | जिससे किसान अपने फसलों को अच्छी तरह से देखभाल करे और उनको अच्छासा खाद दे. इस कारण केंद्र और राज्य सरकार भी किसानों के कृषि क्षेत्र मैं कृषि को बढावा देनेके लिए कई योजना आजभी चला रही हैं | १) ख़ुशी यांत्रिकीकरण योजना २०२४ इस योजना के तहत किसानों को खेती करने के लिए सरकारने कृषि उपकरणों पर सबसिडी लागू कि हैं | इस सबसिडी के माध्यम से किसानों को उपकरण खरीदकर अपने फसल और खेती कि पैदावर बढाने के लिए मदत मिलेगी.  

कृषि यांत्रिकीकरण योजना २०२४ के हेतु

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA – हमारे भारत को एक कृषिप्रधान देश कहते हैं | आजके जमाने मैं कृषि क्षेत्र के उपयोग मैं आनेवाली कई सारी टेक्नोलॉजी मार्केट मैं उपलब्ध हैं | पर आजके टेक्नोलॉजी के जमाने मैं भी कई सारे किसान पारंपारिक खेती करते नजर आते हैं | पर खेती के लिए जो उपकरण आज मार्केट मैं उपलब्ध हैं | उसे खरीदने के लिए किसानों के पास आर्थिक साहयता कम होती हैं | और आर्थिक साहयता कम होणे के कारण किसान खेती के लिए आधुनिक मशिनिरी नहीं खरीद पाते.

कई किसानों को खेती करने मैं दिक्क्तें आती हैं | किसानों कि मेहनत और समय दोनो बर्बाद होता हैं | इसीकारण किसान तणाव मैं आकार खेती करणा छोड देते हैं | याफिर जमीन बेज देते हैं | यही सब बाते ध्यान मैं रखते हुए राज्य और केंद्र सरकार ने किसानों के हित मैं कि सारी योजना लागू कि हैं |

इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण योजना २०२४ के तहत कृषि क्षेत्र मैं उपयोग मैं आनेवाले आधुनिक उपकरण सबसिडी पर खरीद कर अपने खेत मैं इस्तमाल कर पायेंगे, इससेकिसानों को आधुनिक खेती करने मैं मदद मिलेगी. और किसानों कि आमदनी बढेगी जीससे किसानों कि आर्थिक स्थिती भी सुधर जायेगी. | इस 80% सबसिडी का फायदा कृषि क्षेत्र मैं किसानों मिलेगा.

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA | कृषि यांत्रिकीकरण योजना

कृषि यांत्रिकीकरण योजना २०२४ के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं | आपकी पात्रता क्या हैं | और किसानों को सबसिडी कैसे मिलेगी.

योजना का नाम – कृषि यांत्रिकीकरण योजना – KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA
शाखा – कृषि विभाग महाराष्ट्र राज्य
इस योजना का हेतू – सभी किसानों को फायदा
कौन पात्र हैं | – राज्य के सभी किसान
आवेदन कैसे करे – ऑनलाईन और ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं
आवेदन कहा करे mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/RegistrationLogin/RegistrationLogin

Visit this Website – State Agriculture Mechanization Scheme Details

  • इस योजना का हेतु यह हैं कि किसानों को खेती करने के जो उपकरण हैं | ओ उपकरण सबसिडी पर मिलेंगे.
  • गरीब किसान और गरीबी रेखा के नीचे आनेवाले किसान इसका लाभ उठा सकते हैं|
  • किसानों कि आमदनी बढने के लिए सबसिडी पर मिलनेवाले उपकरण और मशीनिरी का उपयोग करे.
  • इस योजना के तहत किसानों को खेती करने के लिए मशीनिरी कि मदत मिलेगी. और इससे किसानों का तणाव भी कम होगा.|
  • KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA के तहत किसानों को आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा.
  • और कम समय मैं अच्छी फसल उगने मैं मदत मिलेगी. |
  • कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत जो किसान इस राज्य के (महाराष्ट्र) रहेनेवाले हैं | वही सिर्फ इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA | कृषि यांत्रिकीकरण योजना

यांत्रिकीकरण योजना का लाभ –

  • 80% सबसिडी राज्य के किसानों को कृषी क्षेत्र मैं इस्तमाल होनेवाले उपकरण पर मिलेगी.
  • कई सारे किसान आज भी पारंपारिक खेती करते नजर आते हैं | इससे काफी समय लगता खेती करने मैं. लेकीन कृषि यांत्रिकीकरण योजना से खेती उपयुक्त उपकरण के साथ काम करके किसानों कि समय कि बचत होगी |
  • सरकार कि औरसे 80% सबसिडी जो किसानों को मिलेगी ओ डीबीटी कि साहायता से सिधा किसानों के बैंक खाते मैं जमा होगी.|
  • आवेदन प्रक्रिया किसानों के लिए आसान और सरल हैं | किसानों को आवेदन जरुर करणा होगा |
  • सभी प्रकार के जात – धर्म के किसान चाहे महिला हो या पुरुष सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  • किसान जब सबसिडी के लिये आवेदन करता हैं | तब उस आवेदन कि क्या स्थिती हैं | ये किसान को मोबईल एस.एम. एस. (sms) के जरिये पता चलेगी.
  • ६०% भागीदारी केंद्र सरकार कि और ४०% भागीदारी राज्य सरकार कि होती हैं |

कृषि यांत्रिकीकरण योजना २०२४ के तहत मिलनेवाले उपकरण कि सुची |

स्वंचलीत औजार   – १) रिपर २) इंजिन ऑपरेटर पावर विडर ३) रिम कम बाईंडर
ट्रॅक्टर स्वंचलीत औजार – १) रोटावेटर २) हल ३) फ्लिपर ४) प्लांटर ५) पिटीओ ६) ऑपरेटर विडर
७) ब्लेड ८) थ्रेशर ९) ट्रॅक्टर लगनेवाले स्प्रेयर
फसल निकानेवाली तकनीक – १) ग्राइंडर २) क्लिनर कम ग्रेडर ३) मिनी राईस मिल ४) मिनी दाल मिल
५) पैकिंग मशीन ६) ग्राइंडर ७) क्लिनर कम ग्रेडर

KRUSHI YANTRIKIKARAN YOJANA | कृषि यांत्रिकीकरण योजना

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत प्रतिशत उपर किसानों को सबसिडी मिलेगी.

  • किसानों को उपकरण खरीदने पर ५०% सबसिडी मिलेगी. इसके लिए अनुसुचित जाती और जनजाती तथा महिला किसान, लघु सीमांत भूमी धारक/भूमी धारक को लाभ मिलेगा.
  • राज्य कि बाकी किसानों को ४०% सबसिडी मिलेगी.
  • मिनी राईस मिल, मिनी दाल मिल, पैकिंग मशीन, ग्राइंडर, पल्वरायजर, अल्प/न्यूनतम/महिला/अज/अजा इन सबके लिए दिया जानेवाली सबसिडी ६०% हैं |
  • ५०% जो सबसिडी हैं | ओ बाकी लाभार्तियो को दि जायेगी.
  • खेती निर्माण कंपनी और किसानों का समुह इनके लिए ६०% दिया जानेवाली सबसिडी ६०% हैं |

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के नियम और शर्तें

  • कोई भी किसान इस योजना मैं आवेदन करनेवाला हैं | महाराष्ट्र का किसान होणा बहोत जरुरी हैं | अगर दुसरे राज्य का किसान इस योजना मैं आवेदन करेगा तो उस किसान का आवेदन रद्द किया जायेगा.
  • कोई भी किसान अगर कृषि उपकरण खरीदना चाहता हैं | किसान का पास अनुदान के खुद कि जमीन होणा जरुरी हैं |
  • इस योजना के लाभसे खरीदे हुए कृषि उपकरण किसानों को ६ साल तक किसिको भी देणे या बेच नही सकते. और कोई भी कृषि उपकरण किसी जमीदार याफिर गिरवी नही रख सकते.
  • कोई भी लाभार्ती किसान सिर्फ ट्रॅक्टर और उपकरण के हि आवेदन कर सकते हैं |
  • कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास जमीन का ७/१२ और ८अ का कागज होणा जरुरी हैं |
  • कृषि क्षेत्र मैं कोई भी किसान अगर कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लाभ से कृषि उपकरण खरीद लेता हैं | तो उस किसान को १० साल तक योजना का लाभ नही मिल सकता.

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लिए कौनसे कागज आपको आवश्यक हैं. |

आपका आधार कार्ड
आप जिस जगह पे रहेते हो उदरका रहिवासी प्रमाणपत्र
आपका फिक्स मोबाईल नंबर
राशन कार्ड
ई-मेल आयडी
जाती प्रमाणपत्र
जमीन का ७/१२ और ८अ कागज
बैंक का पासबुक
कृषि उपकरण का कोटेशन
परीक्षण रिपोर्ट प्रमाणपत्र
इकरारनामा/शपथपत्र
२ पासपोर्ट के फोटो

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लिए online आवेदन कैसे करे.

  • इस योजना के लिये आवेदन करने के लिए कृषि यांत्रिकीकरण योजना के ऑफिशियल वेबसाईट पे जाये.
  • कृषि यांत्रिकीकरण योजना के ऑफिशियल वेबसाईटपर जाने के बाद आपके सामने वेबसाईट का होमपेज ओपन होगा | उस होमपेज मैं आपको (कृषि यांत्रिकीकरण योजना) सर्च करणा हैं | और उसपर क्लिक करणा हैं|
  • कृषि यांत्रिकीकरण योजना का आवेदन आपके सामने खुल जायेगा | उसपर आपकी पुरी जाणकारी भरणी होगी | और जो आवश्यक कागज हैं | उसे भी सबमीट करणा होगा |
  • आवेदन मैं दिई गई जाणकारी ध्यान से चेक करणा हैं | और नीचे दिए गए सेव (बटन) पर क्लिक करके आपकी पुरी जाणकारी सबमीट करणी हैं | इससे इस योजना के लिए आपका आवेदन अनुदान के लिए स्विकार होगा |  

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लिए offline आवेदन कैसे करे.

  • कृषि यांत्रीकरण योजना का आवेदन करने के लिए किसानों को इस योजना के बारे पुरी जाणकारी होनी जरुरी हैं | आवेदन मैं दि जानेवाले कागज पुरी तरहसे जाचं करे और आवेदन करते समय आपने पास रखे |
  • आपको Offline आवेदन करने के लिए आपके जिला कृषि विभाग (ऑफिस) मैं जाकर जाणकारी हासील करणी होगी | और उसी जिला कृषि विभाग (ऑफिस) से आपको आवेदन का कागज भी मिलेगा | आवेदन आप भर कर जो-जो आवश्यक कागज उसमैं बताये हैं | ओ सब कागज उस आवेदन के साथ जोडकर जमा किजीये. इसी तरह आपका कृषि यांत्रीकरण योजना का आवेदन पुरा होगा और उसका लाभ भी मिलेगा |

उपर दिई गई जाणकारी आपको आवेदन करने मैं साहयता देगी | अगर आपको जाणकारी ठीक लगे तो आप इसे दुसरों को भी भेज सकते हैं |

धन्यवाद !