CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 | मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 in English

मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४ इन हिंदी

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 | मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना हमारी इस वेबसाईट के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना के बारे आज हम जाणकारी आपको देंगे | इस योजना के तहत किसान कृषि क्षेत्र मैं अपनी खेती के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं | कृषि आय को कैसे जादा बढा सकते हैं | और इस योजना के तहत किसान अपनी आर्थिक स्थिती कैसे अच्छी कर सकते हैं | यही सब आज हम इस CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 | मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना के तहत देखेंगे | आशा हैं कि आप पुरी जाणकारी ठिक से पढ लीजिये |

कृषि क्षेत्र मैं किसानों को कई तरहके परेशानीसे गुजरना पडता हैं | जैसे कि तुफान, जादा बारीश, सुखा पडजाणा, ई. अच्छी सेहत के लिए अच्छी सब्जी मिलना भी आज के जमाने मैं बहोत कठीण होता जा राहा हैं | लेकीन फिरभी आज के जमाने मैं भी कई ऐसे किसान हैं |

जो अपनी मेहनत और सरकर कि मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना – CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 के माध्यम से सरकार किसानों को बहोत जादा सबसिडी मिलेगी | इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र मैं किसान अपने माल के उपर मिलनेवाले, सब्जीया, अनाज, फल, और बाकी उत्पादनो से खुद का फुड प्रोसेसिंग शुरू करके. आप खुद एक उद्योग निर्माता बन सकते हैं | आपका हि माल और आप हि बेचनेवाले बन सकते हैं | इस तरह से इस मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना – CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 से आप एक उद्योग निर्माता बन सकते हैं | 

योजना का नाम  – मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना
शाखा          –  कृषि आयुक्तालय महाराष्ट्र सरकार, कृषी प्रक्रिया योजना
इस योजना का हेतू   – कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित मनुष्यों का निर्माण करणा
कौन पात्र हैं |  – आवेदन करने के लिए लाभार्थी कि उम्र १८ साल से जादा होणा जरुरी हैं |
आवेदन कहा करे – ऑफलाईन कर सकते हैं (सरकारी दफ्तर मैं जाकर)

इस के बारे मैं और जाणकारी के लिए इस पर क्लिक करे|

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024| मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४

आज के जमाने मैं मनुष्य को कई नई-नई तरह के चीजे खाणे की आदत हैं | जमाना जैसे आगे बढ राहा हैं| इस मैं माध्यमवर्गीय परिवार और उनक खरिदने कि क्षमता, लचीली आयात और निर्यात से सरकरी धोरण के कारण, उद्योग मैं कृषी क्षेत्र मैं कृषी उपज खेती माल पर मुल्यवर्धन को प्रोत्साहन दे रही हैं |

भारत मैं यह कृषि एवं खाद्द उद्योग ५ वे नंबर पे आता हैं | और महाराष्ट्र मैं अगर देखा जाएं तो आज भी ६५% लोग खेती करते हैं | वैसे अगर राज्य मैं देखा जाए तो चावल, बाजरा, मका, मुंग, चना, आनज जैसे फसलें पैदा कि जाती हैं | महाराष्ट्र अलग-अलग फलों का उत्पादन करणे मैं देश मैं अव्वल हैं | उस मैं अंगुर, अनार, केला, संत्रा, काजू, आम, जैसे फलों का उत्पादन किया जाता हैं | और सब्जियों मैं बैगन, टमाटर, भेंडी जैसे फलों का बढेतोर पर उत्पादन लिया जाता हैं |

महाराष्ट्र फसलें, फलों का उत्पादन मैं सबसे आगे हैं | लेकीन प्रक्रिया उत्पादन निकालनेवली पायभूत सुविधायें कि कमतरता रहेने के कारण खाद्द कि वेस्टेज कम करणे के लिए कृषि एवं खाद्द उत्पादन को प्रोत्साहीत के लिए मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना – CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024 इस योजना कि शुरुवात कि हैं |

कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे मैं जाणने के लिए WEBSITE पर क्लिक करे |

मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना के हेतू

  • उत्पादित कीए गए माल को बाजरा बनाना और बेच ने कि लिए प्रोत्साहीत करणा |
  • आधुनिक तकनीक के साहायता से नई परियोजना किसानों के सहभाग से कृषी उपज का बाजार मूल्यवर्धन करणा |
  • पुराणी परियोजना का विस्तार एवं आधुनिकि कारण को आधुनिकी तकनीक के लिए प्रोत्साहण देणा |
  • कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित मनुष्यों का निर्माण करणे के लिए प्रोत्साहण देणा |
  • किसी भी ग्रामीण क्षेत्र मैं कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना उत्पादन को प्रथम प्राथमिकता दे के | ग्रामीण क्षेत्र मैं रोजगार उपलब्ध कर के देणा हैं |

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024| मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४

मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना के लिए जरुरी कागज

  • जिल्हास्थरीय योजना के अनुवाद कार्यन्व्न समिती के प्रस्ताव कि परख (अनुलग्नक – १ / Annexure – 1)
  • आवेदन करणे वाले लाभार्थी का निर्धारित प्रारूप मैं मुल पत्र अनुलग्नक – २ / Annexure – 2)
  • आपने जिस बैंक से कर्ज मंजुर किया हैं | उसका मंजुर पत्र और बैंक के द्वारा कि गई गुणवत्ता (टर्म लोन / बैंक अप्रेझल)
  • ७/१२ और ८ अ कागज (तीन महिने के आंदर का कागज) आपका का रेंटअग्रीमेंट (१० वर्ष तक का) परियोजना का ठिकाण अगर किसी औदोगिक जगाह पर घोषित किया हैं | उसके शर्त के नुसार आपका रेंटअग्रीमेंट योग्य मना जायेगा |
  • आवेदन करता का आधार कार्ड और पैनकार्ड / बिजनेस का पैनकार्ड भी लगेगा.
  • इकरारनामा – परीशिष्ट ७ भी जरुरी हैं |
  • बिल्डींग का ब्लू प्रिंट कागज भी जरुरी हैं | (Bank Attested)
  • आपके बिजनेस का रजि. उद्यम आधार प्रमाण पत्र
  • पिचले तीन (३) साल कि ऑडीट रिपोर्ट और सत्यापित रिपोर्ट आधुनुकीकरण और उन्नयन, एवं विस्तार के संबधीत प्रस्ताव के जरुरी के लिए |
  • अधिक जो भी कागज इसके लिए जरुरी हैं | ओ अपको एक नीचे लिंक दिया जायेगा उसे क्लिक कर के बाकी जरुरी चेजे आप देख सकते हैं |

मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना के बारे मैं जाणने के लिए WEBSITE पर क्लिक करे |

जिला कृषी आधिशक अधिकारी इनकी और से प्राप्त किया हुवा परियोजना को वास्तव मैं मान्यता मिलने के लिए आयुक्त के मुताबिक परियोजना मान्यता संघ कि और से बैठक का आयोजन कृषी प्रकिया संचालक इनकी औरसे किया जायेगा | इस आवेदन पात्र परियोजना के तहत नियोमों के हेतू मान्यता पत्र आपको दिया जायेगा |  

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024| मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४

इस योजना के तहत नीचे दिए गए तीन उपघटक का समावेश हैं |

  • कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया कि नई परियोजना का निर्माण और उत्पादन का निर्माण एंव विस्तार, आधुनिकता का एकीकरण |
  • इस योजना मैं खाद्द प्रक्रिया कि नई परियोजना का निर्माण स्थापना भी शामील हैं |

इस मैं पात्र उत्पादन

 फल, सब्जीया, अनाज, दालें, मासले इस मेसे पहिले प्राथमिकता पौष्टिक अनाज के परियोजना को दिए जाएंगे.

इस मैं व्यक्तिगत लाभ किसे मिल सकता हैं |

पुरुष, महिला, तंदुरुस्त किसान, बेरोजगार पुरुष, नई बिजनेसमेन, पार्टनर्शीप, पार्टनर्शीप परियोजना, etc.

सरकार के नियमों के अनुसार आवेदन करता के परिवार से सिर्फ एक हि सदस्य इस योजना लाभ उठा सकता हैं | मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना मैं परिवार का एक अधिक कोई आवेदन नही कर सकता | सिर्फ एक हि व्यक्ती इस योजना के लिया माना जायेगा | 

CM AGRICULTURE & FOOD PROCESSING YOJANA 2024| मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना २०२४

समूह लाभार्ती

समुह लाभार्ती के तहत किसान उत्पादक गट, कंपनिया, गट, संघटन, सहायता स्वयं गट, सरकारी उत्पादक समितीया, सरकारी गट, कर्ज मान्यता के पात्र बैंक, राष्ट्रीय कृत बैंक, शेड्युल्ड बैंक, व्यापारी बैंक, ग्रामीण बैंक, यही सब समुह लाभार्ती के लाभ मैं आते हैं |  

भारतीय रिझर्व बैंक ने इस के लिए कर्ज देने को मान्यता देनेवाले बाकी सभी बैंक और वित्तीय संस्था इनके कर्ज के मान्यता रहेनेवाले परीयोजना का लाभ मिलेने के लिए पात्र रहेंगे| ११/०६/२०२९ के तहत आयुक्त के लेवल पर परियोजना मान्यता गटके बैठक मैं जो निर्णय के अनुसार जिस परियोजना के कमसे कम शेड्युल्ड बैंक कि कर्ज मान्यता नही हैं | उस परियोजना के लिए राष्ट्रीय कृत बैंक, व्यापारी बैंक, जिला उद्योग केंद्र, इस मैं से किसी भी एक हि संस्था से  जनगणना कर के बैंक (Bank Appraisal) का रिपोर्ट पेश करे|

इसके लिए पात्रता

  • लाभार्थी का आधार कार्ड होणा जरुरी हैं |
  • लाभार्ती का जिस बैंक मैं खाता हैं उस बैंक का सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) ७००+ होणा जरुरी हैं |
  • लाभार्थी के पास ७/१२ और ८-अ का कागज होणा जरुरी  हैं | उसके अलावा रेंटपट्टी कि कागज भी जरुरी हैं |
  • लाभार्ती का राष्ट्रीय बैंक मैं खाता होणा जरुरी हैं |
  • इसके लिए लाभार्ती कि उम्र १८ बरस से जादा होनी चाहिये |

मुख्यमंत्री कृषि एवं खाद्द प्रक्रिया योजना के ऑनलाईन वेबसाईट पर जाकर चेक करे

अगर आपको पुरी जाणकारी ठिकसे चाहिये तो इस जाणकारी मैं सरकारी वेबसाईट लिंक हम आपको देंगे | उसपर जाकर आप अच्छे से पुरी जाणकारी देख सकते हैं |

Leave a Comment